Against the new agriculture law, former Congress President Rahul Gandhi once again targeted the central government. On the second day of the Save the Farming Yatra, Rahul Gandhi addressed a public meeting in the grain market of Bhawanigarh town of Sangrur. Addressing the public meeting, Rahul Gandhi said that these three laws are laws to snatch away the freedom of India, these laws are not only against farmers, laborers, small shopkeepers but against the whole of India and therefore the Congress party will not back down.
नए कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. खेती बचाओ यात्रा के दूसरे दिन संगरूर के कस्बा भवानीगढ़ की अनाज मंडी में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये तीन कानून हिन्दुस्तान की आज़ादी छीनने के कानून हैं, ये कानून सिर्फ किसान, मज़दूर, छोटे दुकानदार के खिलाफ नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान के खिलाफ हैं और इसलिए कांग्रेस पार्टी पीछे नहीं हटने वाली.
#KhetiBachaoYatra #RahulGandhi #oneindiahindi